दुर्ग के इस वार्ड में उल्टी-दस्त के प्रकरण मिलने का मामला: स्वास्थ्य टीम ने किया परीक्षण, जरुरी दवाईयां कराई गई उपलब्ध

Cases of vomiting and diarrhea were found in this ward of Durg

दुर्ग। वार्ड 38 मीलपारा वार्ड दुर्ग में उल्टी-दस्त के प्रकरण मिलने की सूचना स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन कॉर्डिनेटर के माध्यम से दिनॉंक 14 मार्च को सूचना प्राप्त हुआ था। डॉ. जे.पी. मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, के निर्देशानुसार डॉ.सी.बी.एस. बंजारे, जिला नोडल अधिकारी, आईडीएसपी एवं रितीका सोनवानी, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट द्वारा संक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

पीड़ित व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अवगत कराया गया कि बुखार, उल्टी-दस्त, दस्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार करायें एवं स्वास्थ्य लाभ लें। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उल्टी-दस्त से संबंधित प्रचार-प्रसार कर अवगत कराया जा रहा है कि पानी उबालकर पीयें, ओ.आर.एस. घोल का सेवन करें, अधिक पेय पदार्थ का सेवन करें। पीड़ित मरीज को पौष्टिक आहार देें, पूरी नींद लेने दें, शरीर को क्रियाशील रखें, ठंडी हवा दें एवं शुद्ध पेयजल अधिक से अधिक दिया जाना चाहिए, आस-पास का वातावरण स्वच्छ रखें। इस हेतु नगरीय निकाय को नालियों की साफ-सफाई एवं मलेरिया विभाग को छिड़काव किये जाने तथा शुद्ध पेयजल हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से निरन्तर समन्वय बनाया जा रहा है। मितानिन व संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में दवाईयॉं उपलब्ध करा दी गयी है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है एवं पीड़ित व्यक्ति घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Exit mobile version