शासकीय मिडिल स्कूल पोटिया ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम: स्वच्छ विद्यालय से पुरष्कृत हुआ शाला पोटिया, 11 बच्चों का NMMSE में हुआ चयन

दुर्ग। स्वच्छ विद्यालय के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर दो बार से पुरस्कृत धमधा विकासखण्ड के शाला शासकीय मिडिल स्कूल पोटिया ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य सूची में अपना लोहा मनवाया है। यहाँ से कुल 11 बच्चों अंकित कुमार, खेमचंद यादव, संदीप कुमार, युगल किशोर साहू, युवराज साहू, भारती निर्मलकर, कशिश, लिलेश्वरी, पायल, शारदा और तारणी का चयन एनएमएमएसइ में हुआ है। विद्यालय की शिक्षिका मंजूषा डोंगरे एवं पवन सिंह के मार्गदर्शन में वरिष्ठ शिक्षिका रुक्मणि सोरी के अनुभव और प्रधानपाठिका दीपा आर्य के कुशल प्रबंधन एवं संचालन से सफलता की यह अटूट परम्परा अनवरत 10 वर्षाे से जारी है। अब प्रत्येक बच्चो को कक्षा बारहवीं तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे

Exit mobile version