BSP में चोरी करने वाले 5 युवक पकड़ाएं: अंधेरे का फायदा उठाकर सोल्डर बुश, फुलबुश सहित ये सामान ले उड़े थे चोर… भठ्ठी पुलिस ने की कार्रवाई… पांचों आरोपी पकड़ाएं

भिलाई। बीएसपी के मकडम क्षेत्र स्टोर में चोरी करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 457, 380, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया। प्रभारी सीएसपी नासर सिद्धकी ने बताया कि मुखबिर की सूचना संदिग्ध किस्म के युवकों को पुलिस ने घूमते हुए पकड़़ा। पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम स्टेशन मरीदा, शंकर पारा निवासी राधे ठाकुर 22 वर्ष, स्टेशन मरौदा, सूर्य नगर, शंकर पारा मनीष आडिल 21 वर्ष, अजय कुमार देवांगन 22 वर्षे, प्रवीण यादव 25 वर्ष , स्टेशन मरौदा, देवारपारा बाजार दुर्गेश जोशी उर्फ बाला 20 वर्ष है।

आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि 24 अगस्त के दरम्यानी रात बीएसपी प्लांट के भीतर जोरातराई मेनगेट के पास बने स्टोर से पीतल का सामान चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने सोल्डर बुश, फुलबुश, पीतल का सामान वजनी करीबन 01 क्विंटल, नायलोन रस्सी समेत अन्य सामान भी जप्त किया है। उक्त सामानों की कीमक 80 हजार रुपए आंकी गई है।

घटना की शिकायत पुलिस में फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में स्टोर प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने किया था। चोरी की रात सुरक्षा गार्ड भी यहां तैनात थे लेकिन अंधेरे का लाभ उठाते हुए आरोपियों ने चोरी कर मौके फरार हो गए थे। आरोपियों को भागते हुए गार्डो ने देखा था। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इस कार्रवाई भठ्ठी टीआई कृष्ण कुमार कुशवाहा समेत उनकी टीम का था। 

Exit mobile version