CBI Action in CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ में तत्कालीन अध्यक्ष के साथ एक बड़े कारोबारी की भी हुई गिरफ्तारी… CBI ने और क्या बताया?

रायपुर। CGPSC घोटाले मामले में CBI एक्शन मोड पर आ गई है। थोड़ी देर पहले खबर आई थी की तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को CBI ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में आज एक बड़े कारोबारी की भी गिरफ्तारी हुई है। CBI द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीजीपीएससी भर्ती घोटाले से संबंधित मामले में सीबीआई ने सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रायपुर के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है।

इनकी गिरफ्तारी सीजीपीएससी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के चयन से संबंधित मामले में की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में इस परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पद के लिए अभ्यर्थी चयनित होते है। वर्ष 2020 से 2022 के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य पदों के परीक्षा/साक्षात्कार में योग्यता के अलावा अन्य कारकों के आधार पर करीबी रिश्तेदारों के चयन के आरोप के आधार पर सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किया गया था।

Exit mobile version