राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित और विवादित महादेव सट्टा घोटाले मामले में सीबीआई की टीम ने आज फिर राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक माहेश्वरी के सन सिटी स्थित आवास पर छापेमारी की। बुधवार को सीबीआई ने इस घर को सील कर दिया था क्योंकि परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन आज सुबह सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने घर का ताला खोलकर दस्तावेज़ों की जांच की और 4 घंटे तक कार्यवाही की।

सीबीआई के अधिकारी आज सुबह 9 बजे सन सिटी कॉलोनी में स्थित अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंचे। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घर का ताला खोलकर दस्तावेज़ों की जांच की। चार घंटे से अधिक समय तक सीबीआई ने घर की जांच की और दस्तावेजों को खंगाला। इस दौरान क्या-क्या बरामद हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
सीबीआई ने अभिषेक माहेश्वरी के डोंगरगांव स्थित पैतृक निवास, उनके मेडिकल स्टोर, किराना दुकान और श्रृंगार सदन की भी जांच की। सीबीआई की जांच में यह आरोप सामने आया है कि रायपुर में पोस्टिंग के दौरान एएसपी अभिषेक माहेश्वरी पर यह आरोप था कि वे बड़े अधिकारियों तक प्रोटेक्शन मनी पहुंचाते थे। इस मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है। दोपहर 1 बजे तक सीबीआई की टीम ने सन सिटी स्थित घर की जांच पूरी की और फिर इनोवा कार से वहां से रवाना हो गए। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घर से क्या-क्या सामान बरामद किया गया है। यह मामला अभी भी जांच के दौर में है और सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है।