भिलाई। CBSE ने आज क्लास 12 सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी कर दिया है। सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास छात्र अब BCA, BBA, BCom एवं BSc कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के अंतर्गत साई कॉलेज, सेक्टर 6 भिलाई में BCA, BBA, BCom , BSc में प्रवेश जारी है तथा CBSE सप्लीमेंट्री में पास छात्रों के लिए इन सभी कोर्स में प्रवेश जारी है। साई कॉलेज ने ऐसे सभी छात्रों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 7024886996 जारी किया है। जिसमे CBSE सप्लीमेंट्री से पास छात्र कॉल कर BCA, BBA, BCom एवं BSc में प्रवेश संबधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।