CBSE ने दुर्ग जिले में बनाए 19 सेंटर्स: 27 अप्रैल से होगी परीक्षा…इस बार सेंटर्स ज्यादा, को-ऑर्डिनेटर विभा झा ने कहा-सभी स्कूलों में तैयारी पूरी

भिलाई। सीबीएसई स्कूलों में दसवीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 27 अप्रैल से शुरू होगी, जो 24 मई तक चलेगी। इसी तरह बारहवीं बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। सभी सेंटरों में 10.30 बजे से 12.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

वहीं परीक्षार्थियों को 9.45 बजे तक पहुंचना होगा। 10 बजे कापियां दी जाएगी। 15 मिनट आवश्यक जानकारी भरने के बाद 10.30 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी। दो घंटे की इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल होंगे। 27 अप्रैल को दसवीं का पहला पेपर इंग्लिश का होगा।

सीबीएसई को-ऑर्डिनेटर व केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने बताया कि, बारहवीं का पहला पेपर 2 मई को होगा। सीबीएसई इस बार 19 सेंटर में परीक्षा आयोजित करेगी। जबकि पहले दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 12 सेंटरों लेकिन ली जाती थी।

इस बार सेंटर अतिरिक्त बनाए जाएंगे। सीबीएसई दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा के लिए 19 सेंटर बनाए जाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, केपीएस नेहरु नगर, केपीएस सुंदर नगर, डीपीएस भिलाई, डीपीएस दुर्ग, शंकराचार्य स्कूल हुडको, केएच मेमोरियल स्कूल,

श्री शंकरा स्कूल सेक्टर 10 भिलाई, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर – 4, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 7, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 10, एमजीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 6, केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग, पाटन स्थित मदर ब्राइट स्कूल तथा सेक्टर 8 स्थित बीएनएस स्कूल आदि हैं।

Exit mobile version