रिसाली में बुलडोजर पर चढ़कर मनाया योगी की जीत का जश्न: पार्षद धर्मेंद्र व मनीष ने बांटी मिठाईयां, रिसाली के वार्ड 23 और 25 में जश्न का माहौल

भिलाई। उत्तरप्रदेश सहित चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीतकर पर इतिहास रच दिया। इसकी खुशी पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रिसाली में भी इस जीत की खुशी की लहर दिखाई दी। यह खुशी में देखते ही बन रही थी।

यहां वार्ड 23 के पार्षद धर्मेन्द्र भगत व वार्ड 25 के पार्षद मनीष यादव ने भी ढोल-नगाड़े के झूमकर नाचे व मार्केट में मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। यहां योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली के अनुरूप बुलडोजर बाबा की जीत की खुशी बुलडोजर पर सवार होकर किया गया। इस खुशी में भाजपा जनता पार्टी के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Exit mobile version