CG Accident : टायर फटने से पलटी कार, दो महिला समेत तीन की मौत

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आज सुबह टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए. यह हादसा सूरजपुर के एनएच 43 मार्ग पर चंद्रपुर के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. साथ ही मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक अंबिकापुर के रहने वाले हैं और मनेंद्रगढ़ से शादी पार्टी में शामिल होकर अंबिकापुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. सूरजपुर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Exit mobile version