सशक्त एप से पुलिस को मिली सफलता: चोरी की गाड़ी बरामद… कल ही CM साय ने किया लांच; IG गर्ग की पहल से डेवलप हुआ है ये शानदार एप

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कल ही ‘सशक्त एप’ का शुभारंभ किया था। इसी एप के जरिए दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की। बाइक का नंबर प्लेट बदलकर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था। ‘सशक्त एप’ की मदद से पुलिस को चोरी हुए वाहन की पूरी जानकारी मिल गई। इस एप के जरिए करीब 350 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से एक बाइक की पहचान चोरी की हुई। यह एप दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के नेतृत्व में विकसित किया गया है। इस एप का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को चोरी हुए वाहनों की जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी जिले में पुलिस इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके। मालूम हुआ कि यह बाइक 12 जून 2024 को दुर्ग के जिला अस्पताल के पास से चोरी हुई थी, और इसकी रिपोर्ट 16 जून को दर्ज की गई थी। पुलिस टीम की सतर्कता और तकनीकी मदद से यह बाइक सही समय पर बरामद हो पाई। इस घटना से यह साबित होता है कि आधुनिक तकनीक और पुलिस की मेहनत मिलकर अपराध नियंत्रण में कितना असरदार हो सकते हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने इस टीम की सराहना की और इसे भविष्य के अभियानों के लिए प्रेरणा बताया।

Exit mobile version