CG Board 10th-12th Result 2022 Live Updates: सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट कल, मेरिट सूची होगी जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर 12 बजे मंडल के कार्यालय में जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के परिणाम इस बार 14 मई तक आएंगे। इस बार मंडल परिणाम के साथ-साथ मेधावियों की मेरिट सूची भी जारी करेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 10वीं- 12वीं दोनों ही कक्षाओं के टॉपर को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी। मेरिट में टाप टेन आने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इस बार माशिमं ने ऑफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली थी। इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मंडल के अध्यक्ष डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि परीक्षा के परिणाम मंडल के कार्यालय में परिणाम जारी होंगे। परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे।

CGBSE 10th, 12th Result 2022 ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक-

  • स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट cgbse.nic.inपर विजिट करें
  • स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज करें
  • स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

Exit mobile version