CG – गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही बोलेरो पलटी, एक की मौत, 6 लोग घायल

सूरजपुर। गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही बोलेरो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र के सिरसी के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बोलेरो वाहन भैयाथान से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहा था। इस दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। घायलों में से दो लोगों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं गर्भवती महिला और अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस हादसे में एक महिला की मौत भी हुई है।

Exit mobile version