बालोद. डौंडीलोहारा ब्लॉक मुख्यालय से एक किमी दूर ग्राम भेड़ी में मामूली बात पर बाप-बेटे में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बेटे ने पास रखी बाल्टी व कुदारी से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे गहरी चोट लगी। उन्हें नगर के शासकीय अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के बाद रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना 27 नवंबर के देर शाम 7.30 बजे की है।

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया। टीआई वीणा यादव व विवेचना अधिकारी एएसआई आर सोनवानी ने बताया कि 27 नवंबर को आरोपी सोहनलाल ठाकुर (27 वर्ष) व उसके पिता भागीराम ठाकुर खेत से कार्य निपटाकर घर में शराब पी रहे थे। तभी शराब को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। बेटे ने बाल्टी व कुदारी से पिता पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। परिवार के अन्य लोग उसे नगर के शासकीय अस्पताल लेकर आए थे।
बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी भी है। इसके पहले हैदराबाद में खाने-कमाने गया था। वहां पर भी मामला दर्ज हुआ था। लोहारा थाने में भी पहले से एक मामला दर्ज है। पुलिस ने धारा 296 351 (2) 115 (2) 103 (1) बीएनएस के तहत आरोपी सोहनलाल ठाकुर वार्ड 1 तरियापारा भेडी को गिरफ्तार कर लिया है।