CG CRIME NEWS : प्रधान आरक्षक की पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या, गोठान के पास शव मिलने से इलाके में सनसनी

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आदतन अपराधी ने प्रधान आरक्षक के घर का दरवाजा तोड़कर उनकी पत्नी और मासूम बच्ची का धारदार हथियार से हत्या की है। दोनों के शव को भेकापीठा गांव के गोठान के पास से बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक, आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने वारदात को अंजाम दिया है। प्रधान आरक्षक तालिब शेख कोतवाली थाना में पदस्थ था। वारदात को अंजाम देने से पहेले कुलदीप साहू ने कोतवाली के सामने प्रधान आरक्षक तालिब शेख और प्रधान आरक्षक उदय सिंह को कार से कुचलने का प्रयास किया था। वहीं रात में ही एक आरक्षक के ऊपर खोलता तेल से हमला किया था, जिसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।

Exit mobile version