रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जो छात्र 10वीं या 12वीं में फेल हो गए थे या अपने ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए एक और मौका दिया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साल 2025 की द्वितीय मुख्य परीक्षा के आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी है।
यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए है, जो मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। यह पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू की गई दो परीक्षा प्रणाली का हिस्सा है, जिसमें साल में दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है।

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए सामान्य शुल्क के साथ 20-5-25 से 10-06-25 तक की तिथि समय निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क के साथ 11-06-25 से 25-20-25 तक आवेदन कर सकते हैं। विशेष विलंब शुल्क के साथ 21-06-25 से 30-06-25 तक आवेदन कर सकते हैं।