CG – फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं: प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति की बैठक पूरी… निजी कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित… छात्रों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लेने के निर्देश

रायपुर। प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित समिति की बैठक में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दो निजी मेडिकल कॉलेजों के एम0डी0, एम0एस0(पी0जी0) के कुछ पाठ्यक्रमों सहित कुछ निजी कॉलेजों, जिनमें फीस का निर्धारण नहीं हुआ था, के बी0 फार्मेसी, डी0 फार्मेसी, एम0 फार्मेसी, एम0ई0/एम0टेक, एम0सी0ए0 एवं पी0एच0डी0 (इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित की गई। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है। शिक्षण संस्थाओं से यह भी कहा गया है कि छात्रों से निर्धारित फीस के अतिरिक्त कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।

समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 02 निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा जिनकी एम0डी0, एम0एस0(पी0जी0) के कुछ कोर्सों की फीस का निर्धारण उनके द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण नहीं हुआ था, उन कोर्साें में प्रवेश पर रोक लगाने की कार्यवाही की गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित शिक्षण संस्थाओं से आवेदन प्रस्तुत किया गया, लेकिन अभी भी सम्पूर्ण जानकारी जो समिति को चाहिए, प्रस्तुत नहीं की गई है, इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एम0डी0, एम0एस0 (पी०जी०) के शेष कोर्स की फीस अंतरिम रूप से निर्धारित करने का संकल्प बैठक में पारित किया। साथ ही बैठक में बी0 फार्मेसी, डी0 फार्मेसी, एम0 फार्मेसी, एम0ई0/एम0टेक, एम0सी0ए0 एवं पी0एच0डी0 (इंजीनियरिंग) के भी जिन कॉलेजों के आवेदन पूर्व में प्राप्त नहीं हुए थे, उनके भी आवेदनों पर अभी पूर्ववत निर्धारित अनुसार अंतरिम फीस ही निर्धारित की गई है। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है।

शिक्षण संस्थाओं को यह भी सूचित किया गया है कि छात्रों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लें । यदि लेंगे तो इस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी यदि किसी निजी शिक्षण संस्थाओं ने इसके प्रतिकूल कार्य किया है तो उन संस्थाओं पर भी शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।

आज आयोजित प्रवेश तथा विनियामक समिति की बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निम्नानुसार अधिकतम एवं न्यूनतम फीस का निर्धारण किया गया है-

MD (Anaesthesiology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Dermatology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए, MD (General Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (General Surgery) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Obstetrics & Gynecology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS(Orthopedics) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS (Otorhinolaryngology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Pediatrics) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD(Psychiatry) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MD (Radiodiagnosis) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 8 लाख 50 हजार रूपए, MD (Respiratory Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए, MD(Pharmacology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए, MS(Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए निर्धारित की गई है।

इसी तरह बी०फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 950 रूपए, डी० फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 52 हजार 500 रूपए, एम. फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 53 हजार 400 रूपए, पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 875 रूपए, एम.ई./एम.टेक के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 350 रूपए, एम.सी.ए. के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 250 रूपए निर्धारित की गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...