Bhilai Times

इस बार टाउनशिप से होकर गुजरेंगे पदयात्री: जिला प्रशासन ने नवरात्रि पदयात्रा के लिए बनाया रूट…

इस बार टाउनशिप से होकर गुजरेंगे पदयात्री: जिला प्रशासन ने नवरात्रि पदयात्रा के लिए बनाया रूट…

भिलाई। इस बार नवरात्रि पदयात्रा में हिस्सा लेने वाले यात्री इस वर्ष पावर हाउस चौक से सुपेला की ओर ना जाकर पावर हाउस अंडरब्रिज से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर 09 चौक, एम.डी. चौक, ठगडा बांधा ब्रिज, जेल तिराहा, महराजा चौक, पोटिया चौक होकर पुलगांव चौक से अंजोरा बाईपास की ओर से पदयात्री गुजरेगें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नवरात्रि पदयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके, इसके लिए पावर हाऊस अंडर ब्रिज से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर 09 मार्ग उचित होगा। पदयात्रियों को यात्रा का अच्छा अनुभव हो इसके लिए उन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना अहम है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने कहा कि अधिकारी देर शाम इस रूट का निरीक्षण करें एवं लाइटिंग सहित सभी आवश्यकताओं के संबंध में फीडबैक ले लें और इनका इंतजाम सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और रूट में जहां-जहां भी लाइट की जरूरत है, उसकी पुख्ता व्यवस्था करा लें। सड़क में बीच-बीच में अस्थायी ब्रेकर बना दिये जाएं ताकि वाहनों की गति नियंत्रित रह सके। जहां जहां टेंट लगाए गए हैं वहां पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था भी हो, कुछ सूचनात्मक फ्लैक्स भी टेंट के भीतर लगाए जाएं ताकि यात्रियों को वांछित सूचनाएं मिल सके। अपर कलेक्टर ने पदयात्रा मार्ग में झाड़ियों की छंटाई करा लेने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए। यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है इसके लिए सभी जरूरी उपाय कर लिये जाएं। बैठक में सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। यात्रा के संबंध में सौंपे गए सारे निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करा लें। यात्रियों की सुविधा को बढ़ावा देने में पुरानी पदयात्रा के अनुभव काफी उपयोगी होते हैं। जो कमियां रह जाती हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में कार्य करें। साथ ही स्वच्छता भी अहम है इस दिशा में विशेष ध्यान रखें।


Related Articles