रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से रुकरूककर बारिश हो रही है। जिसके कारण उमस और गर्मी का सामना करना पद रहा है। आज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होगी।

मौसम विभाग ने बस्तर के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी 72 घंटों के लिए अलर्ट में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है। आने वाले अगले 24-72 घंटे प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए 72 घंटो के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर में भारी बारिश हो सकती है।

अगले 24 घंटे के दौरान येलो अलर्ट जारी हुआ है उनमे बस्तर, दंतेवाडा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नाराणपुर, धमतरी व गरियाबंद में गरज चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है।


