CG – तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर

सरगुजा। जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना बतौली थाना क्षेत्र के चिरगा मोड़ के पास हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइकों में सवार होकर चारों युवक अंबिकापुर से सीतापुर की ओर जा रहे थे. वे नेशनल हाइवे 43 पर चिरगा मोड़ के पास पहुंचे थे. इसी दौरान रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी.

इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने सड़क पर घायल और मृत पड़े युवकों को देखा तो डायल 112 पर फोन किया. इसके बाद 112 की मदद से सभी को शांतिपारा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर रेफर किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर बतौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Exit mobile version