CG TET एग्जाम: CG-TET के एडमिट कार्ड जारी, एक क्लिक पर डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड, 18 सितंबर को होने वाला एग्जाम

रायपुर। CG TET Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित होनी है. इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है. छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया जाएगा. यह परीक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं के लिए आयोजित की जा रही है. पास होने वाले अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के आवेदन के लिए योग्य होते हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 तक चली थी. जबकि 9 सितंबर आवेदन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट थी. अब 18 सितंबर को राज्य के 18 जिला मुख्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

CG TET 2022: दो पालियों में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 सितंबर 2022 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा क्लास एक से 5 तक के लिए सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं छठवीं से आठवीं के लिए अभ्यर्थी दूसरी पाली 2 बजे से 4.45 बजे तक परीक्षा देंगे.
विज्ञापन

यहां लॉगिन करने पर मिलेगा एडमिट कार्ड

CG TET 2022: जानें जरूरी बातें

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट की मान्यता लाइफटाइम रहेगी.
अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी अंक लाने जरूरी होंगे.
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग को 50 फीसदी अंक लाने होंगे.