CG वायरल पोस्टर: माता-पिता या किसी एक की मौत पर बच्चों को सरकार देगी 4000-4000 रुपये… मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना नाम से पर्चा हो रहा वायरल… जानिए क्या है इसकी सच्चाई

CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे लिखा हुआ है “माता-पिता की मृत्यु के बाद दो बच्चों को सरकार 4000-4000 रुपये प्रतिमाह देगी।” दरअसल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से फेक पंपलेट वायरल हो रहा है। साथ ही ये बभी कहा जा रहा है की कलेक्टर ऑफिस में इसके फार्म मिलेंगे। पोस्टर में ये भी आग्रह किया गया है कि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिले, इसलिए हर आदमी इस पोस्टर को कम-से-कम 10 लोगों को भेजें।

वहीं इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। योजना के नाम पर लोगों को केवल भ्रमित किया जा रहा है। ऐसी योजना का लाभ दिलाने का कोई शख्स झांसा देता है तो वह निश्चित रूप से ठग है। दरअसल पिछले कुछ दिनों मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम पर एक फर्जी योजना की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। हालांकि जिस तरह से इस योजना का जिक्र किया गया था और मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक भावना बोहरा की जिस तरह से तस्वीरें उस पोस्टर में लगी थी, उससे कई लोगों ने उस पर यकीन कर तहकीकात भी शुरू कर दी थी।

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से वायरल किये जा रहे पंपलेट में दावा किया जा रहा था कि ऐसे बच्चे जिनके मां-पिता दोनों या दोनों में से कोई एक की अगर मृत्यु 1 मार्च 2020 के बाद हो गयी है और बच्चे की उम्र अगर 18 साल से कम है तो ऐसे परिवार के दो बच्चों को हर महीने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4000-4000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। फार्म भरकर जिला बाल संरक्षण ईकाई या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया था।

पर्चे में ये भी लिखा था कि इस योजना का ये पर्चा 10-10 लोगों तक भेजिये। इसके लिए बच्चे और मां का खाता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी मांगी गयी थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वित्त मंत्री चौधरी के विभागों के लिए 12 हजार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण एवं योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 12 हजार...

IPS रजनेश सिंह का प्रमोशन: 13 साल की सेवा...

नक्सल विरोधी अभियानों से लेकर आतंकवादियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं रजनेश सिंह, 2012 बैच आईपीएस रायपुर, बिलासपुर।...

गेटेड सोसाइटियों में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में...

नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने गेटेड सोसाइटियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने में रुकावट डालने वाले RWA (रेजिडेंट...

13 को भिलाई के स्वयंसिद्धा समूह का 15वां स्थापना...

भिलाई। स्वयंसिद्धा के होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी उत्सव में वर्ष 2025 की कार्यकारी समिति का गठन किया गया व स्थापना दिवस की...

ट्रेंडिंग