रायपुर। सीजीपीएससी 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब 18 नवंबर से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जो 28 नवंबर तक चलेगा।

बता दें कि इससे पहले इंटरव्यू की तारीख 15 अक्टूबर थी। लेकिन नए सदस्यों और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि के कारण आयोग ने साक्षात्कार स्थगित कर दिया था। जिसके बाद आज आयोग ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है।

पढ़िए नोटिफिकेशन–
