रायपुर। छत्तीसगढ़ के IPS धर्मेंद्र गर्ग ने नौकरी से वीआरएस ले लिया है। गर्ग 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है। गर्ग पुलिस एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर थे। धर्मेंद्र गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के ऑफिसर हैं। वे साल 2007 में प्रमोट होकर IPS बने थे। उन्होंने सरकार को दिए इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत वजह बताई हैं। मीडिया को उन्होंने नौकरी छोड़ने के पीछे की कोई साफ वजह नहीं बताई है।
गर्ग की सर्विस करीब 6 साल बची थी। चर्चा है कि उन्हें स्टेट पुलिस में अहम पद मिल सकते थे, हालांकि लंबे वक्त से वो मेन स्ट्रीम पदों पर नहीं थे। उन्होंने तीन महीने पहले वीआरएस की नोटिस दी थी। भारत सरकार से अप्रूवल के बाद राज्य सरकार ने 14 सितंबर को उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया।
धर्मेंद्र गर्ग बेमेतरा के एसपी भी रहे। इससे पहले रायपुर में सीएसपी और बिलासपुर में एडिशनल एसपी भी रह चुके हैं। राजभवन में कुछ समय तक ADC रहे थे।