भण्डारगृह निगम की स्थापना दिवस पर CGSWC अध्यक्ष वोरा ने कर्मचारियों को दिया स्पेशल गिफ्ट… अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतनवृद्धि देने की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष अरूण वोरा ने निगम की स्थापना दिवस के अवसर पर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को एक विशेष वेतनवृद्धि देने की घोषणा की, अपने उद्बोधन में वोरा ने कहा की छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन प्रदेश में 141 शाखाओं तथा 20.56 लाख मे.टन. वैज्ञानिक भण्डारण क्षमता के साथ प्रदेश की अग्रणी एवं विश्वासनीय भण्डारण एजेंसी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुकि है। वोरा ने कहा की माननीय ने उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूगां तथा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन को देश में नंबर-1 पर लाने का भरसक प्रयास करूगां।

वोरा ने कहा की निगम द्वारा 53 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किये जा रहे मॉडर्न फूड टेस्टिंग लैब माह सितंबर 2023 तक बनकर तैयार होने की पूरी संभावना है, उन्होनें अधिकारियों को लैब की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, यह मॉडर्न फूड टेस्टिंग लैब निगम एवं प्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि होगी। श्री वोरा ने निगम मुख्यालय भवन में तकनीकी सहायकों के लिए लेबोरेटरी इक्विपमेंट्स से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निगम की स्थापना दिवस के अवसर पर वोरा ने निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य तथा निगम की उतरोत्तर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version