भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को एसपी ने गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर पुलिस ने कपड़े बदल-बदल कर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हाल ही में लव मैरिज की है। वह अपने घर से काम में जाने के लिए निकलता था, लेकिन शातिर युवक चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देता था। आरोपी राहुल ने दुर्ग जिले में 7 स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 लाख रुपए के सोने के गहने और एक बाइक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ रायपुर में 2 और नागपुर में एक मामला दर्ज है।

मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, 6 महीने पहले जनवरी में भिलाई के भठ्ठी थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना को भरत गुप्ता उर्फ राहुल ने अंजाम दिया था। फिर फरवरी से अब तक दुर्ग के मोहन नगर, भिलाई के भठ्ठी थाना और नेवई क्षेत्र में 6 चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। आरोपी राहुल सोने के चेन लूटकर फरार हो जाता था और सीएटीवी कैमरे से बचने के लिए कपड़े बदलकर फिर वापस आ जाता था। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन इन शातिर चोर के कपड़े की वजह से उसे पहचान पाना मुश्किल था।

हथखोज के घर से पकड़ा गया आरोपी
एएसपी राठौर ने बताया, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर लगाए। वहीं मोहन नगर के सिंधिया कालोनी निवासी सिंधु पांडेय अपने बच्चों को स्कूल बस में बिठाकर घर वापस लौट रही थी, इस दौरान आरोपी ने चैन लूटने की कोशिश की। आरोपी के साथ महिला ने संघर्ष किया। इन संघर्ष का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, लेकिन आरोपी चैन लूटकर फरार हो गया और फिर अपनी शर्ट फेंककर अपनी चोरी की हुई बाइक से उसी रास्ते से वापस आया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने आरोपी की पहचान की। आरोपी को पुलिस ने उसके हथखोज स्थित निवास से गिरफ्तार किया।

हाल ही में लव मैरिज किया था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया और आरोपी के बताए अनुसार चोरी किये गए सभी गहने मुथूट फाइनेंस और अन्य जगहों से बरामद किए गए। आरोपी पर धारा 304(2), 356, 379 के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजा गया। एएसपी ने बताया कि शातिर चोर राहुल ने कुछ समय पहले की लव मैरिज किया है और हथखोज में रहता था। आरोपी के खिलाफ रायपुर में 2 और नागपुर में एक मामला दर्ज है। आरोपी के पास से 6 लाख का गहना और एक बाइक बरामद की गई है।