तीन योजनाओं के तहत 1866 करोड़ से ज्यादा रूपए हितग्राहियों के खाते में हुआ ट्रांसफर…दुर्ग जनपद पंचायत की सभापति सरस्वती नंदकुमार सेन ने कहा-CM ने पूरा किया अपना वादा

दुर्ग। राज्य सरकार की 3 महत्वाकांक्षी योजनाओं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रुपये आज ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। दिवाली से पहले तीन बड़ी योजनाओ के तहत जारी किए गए राशि पर सभापति जनपद पंचायत दुर्ग सरस्वती नंदकुमार सेन ने हर्ष व्यक्त करते हुवे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाते हुवे अपना वादा पूरा किया है, अब छत्तीसगढ़ वासी धूमधाम से दिवाली माना सकेंगे।

सरस्वती नंदकुमार सेन ने कहा की दिवाली से पहले किसानों के खातों में बड़ी रकम पहुंचने से इस दिवाली किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों में खुशी का माहौल है। अब सब उत्साह से त्यौहार मनाएंगे। दीपावली में बाजार में पैसा पहुंचेगा। व्यापारियों को भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। धान कटाई से पहले किसानों, भूमिहीन श्रमिकों और गोपालकों के खातों में रुपये पहुंचने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है। सुबह से ही किसान, भूमिहीन श्रमिक और गोपालक अपने अपने मोबाइल पर राशि अंतरण की संदेश देखने इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की वर्ष 2021-22 की तीसरी किस्त के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रुपये, ’राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की राशि के रूप में 4 लाख 66 हजार 880 हितग्राहियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रुपये और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 59 लाख रुपये ऑनलाइन बैंक खातों में सोमवार को ट्रांसफर किया। मुख्यमंत्री एक ही दिन में तीनों योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में कुल 1866 करोड़ 39 लाख 32 हजार रुपये ट्रांसफर कर प्रदेशवासियों को दिवाली से पहले सौगात दिया है।

Exit mobile version