भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई ने दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से सौजन्य भेंट की। चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई इकाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने डॉ. भूरे का कोविडकाल के दौरान जनता और व्यापारियों के हित में किये गये कार्यों के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। चेम्बर प्रतिनिधिमण्डल ने इस दौरान कुछ प्रमुख विषयों पर भी चर्चा की।
चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा कोरोनाकाल में बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया था। जनहित के साथ ही व्यापारीहित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सदैव व्यापारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई।
भसीन ने बताया कि चर्चा के दौरान उनसे जिले में होलसेल कोरिडोर की स्थापना के लिए भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। जिस पर कलेक्टर भूरे ने कहा कि नवपदस्थ कलेक्टर इस विषय पर आगे की आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
भिलाई इकाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस संबंध में चेम्बर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बाजार में अभी भी भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक उपलब्ध है, जिसको लेकर व्यापारियों और डिस्ट्रीब्यूटर्स में भ्रम की स्थिति है। ऐसे में प्रशासन से यह मांग की गई है कि वह कार्यशाला के माध्यम से इसकी जानकारी लोगों को दें ताकि भ्रम की स्थिति दूर हो सके।
मिश्र ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश चेम्बर के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी चर्चा की जा चुकी है। जिसमें उनसे इस मामले में शिथिलता बरतने की मांग की गई है। इस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि लोगों को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे।