भिलाई में CBI अधिकारी बनकर 1 करोड़ की ठगी, वारदात का तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फिर एक ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने CBI अधिकारी बनकर NRI के पिता को फोन किया। उसने बैंक में घोटाले की जांच का हवाला देकर अकाउंट के डिटेल्स ले लिए। उसमें से 1 करोड़ रुपए से अधिक की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है।

सेक्टर 10 सड़क 23 क्वाटर 15 ए भिलाई निवासी सुखदेव सिंह ने भिलाई नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होने बताया कि वो अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी में जाब करता है। उसके पिता सुखचैन सिंह भुई बीएसपी से रिटायर्ड हैं और मां के साथ सेक्टर 10 भिलाई स्थित मकान में रहते हैं। पिता ने उसे बताया कि 24 मई 2024 को उनके मोबाइल में एक वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को CBI आधिकारी बताया और उसने कहा कि जिस बैंक में खाता है, वहां एक फ्रॉड का मामला सामने आया है इसलिए वो लोग बैंक के सभी खाते चेक कर रहे हैं।

सुखचैन सिंह ने पुलिस को बताया कि कॉलर ने उनसे कहा कि आपका बैंक अकाउंट चेक करना है। खाते की रकम वेरीफिकेशन करने के बाद वो लोग आगे की जांच करेंगे। कॉलर की बातों में विश्वास करके सुखचैन ने RTGS के जरिए 1 जून 2024 को एक्सिस बैंक ब्रांच दुमराव में 400000 रुपए, 7 जून को एक्सिस बैंक ब्रांच दुमराव के खाते में 9 लाख 90 हजार रुपए और HDFC बैंक के खाते 20 लाख रुपए, 24 जून को HDFC बैंक में 15 लाख रुपए, 9 जुलाई को उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक भरुच के खाते में 20 लाख, 31 जुलाई को HDFC बैंक के खाता में 20 लाख रुपए और 13 अगस्त 2024 को बैंक आफ महाराष्ट्र के खाता 15 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

सुखदेव सिंह ने बताया कि जब वह अमेरिका से भारत आया और घर पहुंचा तो उसके पिता ने ठगी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वो थाने आकर मामला दर्ज कराने पहुंचा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।