बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में पांच अप्रैल से से रेल रोको आंदोलन चल रहा है। अब तक आश्वासन या आंदोलन समाप्त कर पाने में नाकाम रेल प्रशासन की वजह यात्रियों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली नौ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दी है।
10 अप्रैल को रद्द रहने वाली ट्रेनों में प्रमुख रूप से अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे से रवाना होने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, कुर्ला से रवाना होने वाली 12101कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस, पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस, सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12809 सीएसएमटी – हावड़ा एक्सप्रेस, सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस, एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी – कामाख्या एक्सप्रेस व पुरी से रवाना होने वाली 12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस शामिल है।
सभी प्रमुख ट्रेनें है। इसकी वजह से यात्री परेशान है। यह परेशानी पांच अप्रैल से इसी तरह झेलनी पड़ रही है। इसके बावजूद रेल प्रशासन यात्रियों को राहत नहीं दे पा रही है। आंदोलन अभी जिस तरह जारी है, उसे देखते हुए अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है।
मालूम हो कि मुंबई – हावड़ा मुख्य रेल मार्ग है। इस रूट की ज्यादातर ट्रेनों में सालभर इसी तरह भीड़ रहती है। एक दिन भी ट्रेन रद रहने से यात्री परेशान हो जाते हैं। यहां तो रोज इतनी ही संख्या में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया जा रहा है। इसलिए यात्रियों की दिक्कतों का अंदाजा लगाया जा सकता है।