दोस्ती, प्यार और धोखा : इंस्टाग्राम पर दोस्ती प्यार में बदली, फिर शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर फरसगांव क्षेत्र की एक युवती की कानपुर के एक युवक से दोस्ती हुई। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाया और उसके बाद भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

फरसगांव थाना प्रभारी ने बताया कि फरसगांव में रहने वाली युवती ने करीब सालभर पहले कानपुर के एक युवक से इंस्ट्राग्राम में दोस्ती की थी। उसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर बात करना शुरू कर दिया। इसी दौरान अपने फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू होने के साथ ही प्यार भी शुरू हो गया। फिर युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाते हुए उसे शादी का प्रलोभन भी दिया।

युवक युवती से मिलने फरसगांव आया, जहां युवक ने शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version