सीएम साय समेत सभी मंत्री प्रभु राम के करेंगे दर्शन, कल विशेष विमान से जाएंगे अयोध्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित पूरा मंत्रिमंडल रामलला के दर्शन करने कल यानि 13 जुलाई को अयोध्या जा रहे हैं। सभी मंत्री चार्टर्ड विमान से अयोध्या जाएंगे. अयोध्या जाने के लिए 22 सीटर विशेष विमान की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी राजस्व, आपदा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने दी है.

बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में रामलला दर्शन योजना का उल्लेख किया था और सरकार बनने पर इस योजना को लागू किया है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोग लगातार अयोध्या का दौरा कर रामलला के दर्शन कर रहे हैं. अब सीएम विष्णुदेव साय समेत सभी मंत्री शनिवार को अयोध्या पहुंचकर प्रभु राम के दर्ज करने जा रहे।

Exit mobile version