रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य शासन ने अवकाश घोषित कर दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, एक नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों संस्थाओं की छुट्टी रहेगी। 1 नवंबर 2000 गठन हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव होने के कारण इस साल कोई बड़ा फंक्शन का आयोजन नहीं किया जा रहा है।
Chhattisgarh में कल यानी 1 November को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य शासन ने छुट्टी की घोषणा की है#Chhattisgarh #chhattisgarhfoundationday pic.twitter.com/gG9r0pQcMJ
— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) October 31, 2023