रिसाली निगम क्षेत्र के गोठान में सेलिब्रेट किया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस; 4 वर्ष की गिनाई गई अचीवमेंट्स… चीफ गेस्ट कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र ने कहा- कल्याणकारी योजना हर वर्ग के लिए… मेयर सिन्हा, सभापति बंछोर भी रहें मौजूद ; फोटोज में देखिए आयोजन

रिसाल, भिलाई। पुरे प्रदेश में राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। रिसाली निगम क्षेत्र में भी आज छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया।रिसाली निगम क्षेत्र में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस नेवई गोठान में मनाया गया। शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने जनप्रतिनिधि व अधिकारी एकजुट हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र साहू के अलावा महापौर शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर विशेषरूप से उपस्थित थे।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रही संस्कृति को विश्व पटल पर रखा है। आज जितने भी कल्याणकारी योजनाएं है उसमें किसान से लेकर युवा वर्ग सीधे तौर पर जुड़ा है। प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं है। उन्होंने कहा कि गोठान के माध्यम से आज महिलाएं अपने पैरों में खड़ी हो रही है। वहीं निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने निगम में दी जाने वाली सेवाओं को विस्तार से रखा।

मुख्यमंत्री भूपेश को सुना
गोठान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सुनने सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे। गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत किए गए कार्यो और प्रयासों को विस्तार से बताया। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण सुनने की व्यवस्था नेवई गोठान में की गई थी।

महिलाओं ने लगाया खाने पिने का स्टाॅल
नेवई गोठान में आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने प्रदर्शनी लगाई थी। खाने पीने के स्टाॅल के अलावा हाथ से तैयार कलाकृति की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यअतिथि के अलावा महापौर व परिषद के सद्स्यों ने किया।

ये रहें मौजूद
कार्यक्रम में महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, अनुप डे, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, सनीर साहू, परमेश्वर, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंदभाऊ, पार्षद व एल्डरमेन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....

3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में...

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट...