Chhattisgarh : महिलाओं से ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवर बरामद, जानिए कैसे वारदात को देते थे अंजाम

बलौदाबाजार. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाने के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 14 सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है. पकडे़ गए इस अंतरराज्यीय गिरोह में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, आरोपियों से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

गिरोह की महिलाएं अपनी बातों में उलझाकर महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो जाती थी. ग्रामीण महिलाओं को ठगी होने का पता तब चला जब ठगी करने वाली महिलाएं जेवर ले जाने के तीन-चार दिन बाद भी नहीं आए. इसके बाद महिलाओं ने अपने पति और घर वालों को ये बातें बताई. पीड़ितों की शिकायत पर लवन पुलिस ने मामला दर्ज किया. फिर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपनी विशेष टीम सायबर सेल, सीसीटीएनएस को लगाया और तकनीकी सहायता से टीम भेजकर खरसिया से इन आरोपियों को धर दबोचा.

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 8 महिला व 6 पुरूष है. आराोपियों से सोने-चांदी के जेवरों के साथ 22 नग मोबाइल जब्त किया गया है. ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते थे. लवन थाना क्षेत्र के अनेक ग्रामों में इन्होंने ग्रामीण महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, जिसमें छह एफआईआर दर्ज हैं. इन आरोपियों को खरसिया से पुलिस ने पकड़ा है. पीड़ित महिलाओं ने इनकी पहचान भी कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.