कवर्धा। दशरंगपुर चौकी क्षेत्र में खौफनाक मामला सामने आया है, जहां लापता शिक्षिका सपना विश्वकर्मा को उनके ही लिव इन पार्टनर रामा आशीष उपाध्याय ने किराए के कमरे में मौत का घाट उतारा। फिर मकान मालिक की मदद से लाश को केशकाल घाटी में फेंककर ठिकाने लगा दिया। वहीं वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी प्रेमी ने शिवनाथ नदी में कूदकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा कि मृतक रामा आशीष पांडेय भिलाई का रहने वाला है। वहीं मृतिका सपना विश्वकर्मा शिक्षिका कवर्धा की रहने वाली है। दोनों के बीच सालों से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादीशुदा थे।जांच में जुटी कबीरधाम पुलिस ने मृतका के मोबाइल सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) से छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में उलझी इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है।
पुलिस ने आरोपी मकान मालिक रघुनाथ साहू निवासी लोलेसरा (बेमेतरा) को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी रघुनाथ की निशानदेही पर पुलिस ने कोंडागांव के केशकाल घाटी से करीब 45 फीट नीचे खाई में सपना की सड़ी-गली लाश बरामद की है। घटना स्थल ग्राम लोलेसरा होने के कारण कबीरधाम पुलिस ने सपना के शव को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए केस बेमेतरा पुलिस को सौंप दी है। पकड़े जाने के डर से मृतका के प्रेमी रामा आशीष पांडेय ने शिवनाथ नदी में कूदकर जान दे दी है।
लिव इन में रहते थे दोनों
आरोपी मकान मालिक रघुनाथ साहू ने बताया कि सपना विश्वकर्मा और उसका लिव इन पार्टनर रामा आशीष उपाध्याय उसके घर में किराए पर रह रहे थे। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा- मारपीट होते रहता था। 1 व 2 अगस्त की दरमियानी रात करीब 3 बजे रामा ने मुझे फोन करके बताया कि घर में सांप घुस आया है, तुम तुरंत आ जाओ। तब मैंने देखा कि सपना बिस्तर में मृत पड़ी थी। देखने से लगा कि झगड़े के दौरान रामा ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
इस पूरे मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस इस बात पर उलझी रही कि आखिर आरोपी ने अपने ही साथ लिव इन में रहने वाली सपना विश्वकर्मा को मौत के घाट क्यों उतारा. जांच जब आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि सपना और आशीष पहले से ही शादीशुदा थे और दोनों शादी करना नहीं चाह रहे थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच की आशीष ने उसे मौत के घाट उतार दिया, ये शायद अब रहस्य ही रह जाएगा.