भिलाई में शक्ति प्रवाह उड़ान एक मंजिल संस्था की पांचवीं स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ महतारी का हुआ सम्मान

भिलाई। शक्ति प्रवाह उड़ान एक मंजिल संस्था द्वारा आयोजित पांचवा स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ महतारी सम्मान का आयोजन बहुत धूमधाम से मनाया गया। हर क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष अंजू साहू ने बताया यह सम्मान हमारे अपनों का सम्मान है अतिथि के रूप में सभापति गिरवर बंटी साहू, लक्ष्मीपति राजू पार्षद सेक्टर 7, उमेश साहू पार्षद सेक्टर 7, नवीन साहू पार्षद सेक्टर 2, तहसील अध्यक्ष खेदराम साहू,आदी उपस्थित थे।

सम्मान के क्षेत्र में सूरज साहू, अंजूम अली, ललिता सिंह, अनामिका, मीनाक्षी, किरण साहू, अरुणा जैन, उत्तरा मेश्राम,निलिमा साहू, हेमा साहू,दानेशवरी साहू, ममता अवस्थी, किरण रात्रे, सुबीर सेन,मीना,आदि का किया गया।

विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया जिसमें विजया,कंचन, ममता ,माधवी, किरण, अंजू,सुधा, सरस्वती, उतरा आदि ने जीता। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था की बहनों ने सहयोग किया जैसे चंदा रानी, लक्ष्मी साहू, सुशीला साहू,माधवी साहू,अहेल्या साहू,धनसीला साहू, करुणा साहू,ललिता साहू आदी कार्यक्रम का संचालन किरण साहू ने किया।

Exit mobile version