Chhattisgarh : मां के बगल में सो रही नवजात बच्ची गायब, रात की घटना, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां रात में मां के बगल में सो रही 24 दिनों की नवजात गायब हो गई. इस घटना के बाद से नवजात की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बच्ची की तलाशु में जुट गई है। यह मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी का है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने गुम बालिका के माता-पिता एवं घर में रहने वाले परिजनों से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में गुम बच्ची की मां ने बताया कि उसकी 3 बेटियां है, जिसमें से सबसे छोटी बेटी रात्रि 2-2.30 बजे के बीच बिस्तर से अचानक गायब हो गई.

बच्ची की मां ने बताया, घर में प्रवेश करने एक ही दरवाजा है और छत में एक दरवाजा है. घर वालों ने अपने बयान में सोने से पहले दोनों दरवाजों को खुद ही अंदर से बंद करने और खुद ही उसको खोलने की बात बताई. मस्तुरी डीएसपी उदयन बेहार ने बताया, पुलिस मामला दर्ज कर घटना के संबंध में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.