रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने दिल्ली में ऑनलाइन सट्टा पैनल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दरहसल द्वारका में ऑनलाइन सट्टा KABooK का संचालन हो रहा था। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-जिलों से 5 और मध्यप्रदेश का एक युवक संलिप्त था। रायपुर पुलिस ने इंटेल पर यहां रैड मारकर ऑनलाइन सट्टा संचालन के आरोप में सभी 6 आरोपियों को दबोचा है और रायपुर लाया है। रविवार को पुलिस कप्तान लाल उम्मेद सिंह (IPS) ने प्रेस कॉन्फरेंस कर मामले के बारे में ब्रीफिंग दी।

पुलिस ने बताया कि, KABooK पैनल क्रमांक 108 और 10 दिल्ली के द्वारका में संचालन हो रहा था, जहां टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है। इन पनील का संचालन राकेश मदनानी उर्फ डाकी कर रहा था। एक आरोपी जबलपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है बल्कि अन्य 5 आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और धमतरी से ताल्लुक रखते है। आरोपियों के पास से कुल 6 लाख रूपए के सामानों की जब्ती की गई है। जिसमें 3 लैपटॉप, 17 मोबाईल फोन, 27 ATM और डेबिड कार्ड, 22 बैंक पासबुक, 7 चेकबुक और एक कैमरा शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
- राकेश मदनानी उर्फ़ डाकी उम्र 36 साल निवासी न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
- घनश्याम मानुजा उर्फ़ बबलू उम्र 21 साल निवासी तोरवा, बिलासपुर।
- गगन तोलानी उम्र 30 साल निवासी सरकंडा, बिलासपुर।
- धर्मेंद्र राजानी उर्फ़ सोनू उम्र 32 साल निवासी विजय, जबलपुर, मध्यप्रदेश।
- विवेक नरसिंघानी उम्र 32 साल निवासी, धमतरी।
- विकाश तारवानी उर्फ़ बाबू उम्र 32 साल निवासी लाखे नगर, आजाद चौक, रायपुर।
पुलिस नई आगे, सटोरियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 एवं 318(4), 61(2), 112(2) बी.एन. एस. तथा भारतीय तार अधिनियम 25 सी का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच – 2025 के इस सीजन में अब तक 21 प्रकरणों में कुल 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका किया गया है जब्त।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 12.04.25 को स्थानीय इनपुट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर क्रिस्टल आर्केट स्थित शिवा टेलीकॉम में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान किंगडम ऐप व I4U777 के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी जय मोटवानी पिता रमेश मोटवानी उम्र 35 वर्ष निवासी सेक्टर-04 देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर तथा गौतम मदनानी पिता निर्मल मदनानी उम्र 38 वर्ष निवासी महावीर नगर मयूर पार्क थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल, 08 नग मोबाईल स्क्रीन शॉट, 01 नग सट्टा – पट्टी कापी तथा 01 नग पेन जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये थाना खम्हारडीह में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा दिल्ली के द्वारका में रेकी करते हुये दिल्ली के द्वारका स्थित एक मकान में रेड कार्यवाही करते हुये कुल 06 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
सभी 06 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 17 नग मोबाईल फोन, 03 नग लैपटॉप, 22 बैंक पासबुक, 07 बैंक चेकबुक, 27 नग विभिन्न बैंकों का ए.टी.एम. एवं डेबिड कार्ड, 01 नग सी पी प्लस कैमरा, 02 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड, सट्टे के हिसाब- किताब का 01 रजिस्टर व 01 पेन जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया।
आई.पी.एल. क्रिकेट मैच – 2025 के इस सीजन में अब तक 21 प्रकरणों में Gajanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app, ONLY 777, I4U777, Rudra app, L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656, CRICK BUZZ 89 & J7-JMDEBET 777777 नामक एप, आई डी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते कुल 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।