बेंगलुरु। प्रथम राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता 1 से 4 अक्टूबर जो कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित हो रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है ग्रुप स्टेज में अपने पूल में दूसरे नंबर पर रही छत्तीसगढ़ टीम का प्री क्वार्टर मुकाबला तमिलनाडु से हुआ जिसमें एक तरफा मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 17-05 हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में तेलंगाना से कड़े मुकाबले में अंतिम क्वार्टर में बढ़त लेते हुए छत्तीसगढ़ टीम ने तेलंगाना को 36-22 से हराया एवं सेमी फाइनल में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कियासंदीप वर्मा, निहाल पांडे, प्रशांतगहरा, राजबहादुर,अमन,सौम्या,मनीषा,शिवांगी,पूजा, एकता मंदाकिनी एवं नेतृत्व खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
फाइनल पहुँचने की उम्मीद ; कहा पदाधिकारियों ने
टीम की लगातार जीत से नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी भी उत्साहित हैं । अध्यक्ष मीना केरकेट्टा एवं महासचिव राजेश राठौर ने टीम को जीत के लिए बधाई दी एवं खिलाड़ियों को और अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच मैच में भी जीतने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को कहा।
पहली बार खेले राष्ट्रीय इवेंट में बनाई सेफ़ा में जगह
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात छत्तीसगढ़ टीम पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने पहले ही प्रयास में सेमीफाइनल तक पहुंच गई है ।इस बड़ी उपलब्धि के लिए संघ के सभी जिलो के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया । छत्तीसगढ़ टीम इस प्रतियोगिता में अपने बड़े उपलब्धि की ओर बढ़ चली है और निश्चित ही एक बड़ी उपलब्धि लेकर वापस आएगी।