Chhattisgarh : रेप करने में नाकाम आरोपी ने की महिला की हत्या, फिर मृत शरीर से किया दुष्कर्म, पढ़िए शर्मसार करने वाली पूरी स्टोरी

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दुष्कर्म करने में नाकाम आरोपी ने महिला की हत्या कर मृत शरीर से दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालकर शव को खेत में फेंककर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मामला दर्ज कर खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया। यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के उडुमकेला गांव की है। बता दें कि आरोपी पहले ही अपने पिता की हत्या और चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले में अनमोल सिंह ढिल्लो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने बताया, महिला को घर में अकेली पाकर आरोपी की नीयत बिगड़ी. जबरदस्ती दबाव बनाने पर महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मृत शरीर के साथ दुष्कर्म के बाद शव को खेत में फेंककर फरार हो गया. आरोपी पहले ही अपने पिता की हत्या और चोरी के मामले में जेल जा चुका है. तीन महीने पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटा है.

वारदात की जानकारी मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी भरतलाल साहू, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर और बाकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी ने महिला के चेहरे और सिर पर पत्थर से कई वार किए हैं, जिससे सिर और चेहरा बुरी तरह कुचल गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी और महिला ने पड़ोस में ही साथ बैठकर शराब पी थी. इसके बाद इसने वारदात को अंजाम दिया.

पति बाहर था, महिला ने पड़ोसी के घर पी थी शराब

पुलिस की जांच में पता चला कि महिला का पति बुधवार को साथी ग्रामीणों के साथ काम करने तेलाईधार ​​​​​​गया था. शाम को भारी बारिश होने के कारण वह घर नहीं लौटा। वहीं, महिला देर शाम पड़ोसी के घर गई थी, जहां कुछ लोग शराब पी रहे थे। वह भी पड़ोसी के घर शराब पी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने संदेही रघु मांझी (40 वर्ष) निवासी आमापारा को हिरासत में लिया. रघु मांझी के घर से खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं.

हत्या के बाद खेत में फेंका शव

पूछताछ में रघु ने बताया कि उसने महिला के साथ शराब पिया. बातचीत में पता चल गया था कि उसका पति घर में नहीं है. वह देर रात महिला के पास पहुंचा और उसके साथ रेप की कोशिश की. महिला ने विरोध किया तो उसने हमला कर दिया. चेहरे और सिर पर वार से महिला जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। महिला के शव को घटना स्थल से करीब 50 मीटर दूर खेत में एक गड्ढे में फेंक दिया था.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : UP STF की पूछताछ में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले मामले में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB EOW) एक...

बड़ी खबर : भिलाई में लगेगा छत्तीसगढ़ का पहला...

भिलाई। ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ाते हुए आज छत्तीसगढ़ के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की नींव भिलाई स्टील प्लांट में रखी गई।...

रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए CM...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को भाटापारा नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में आदिवासी गोंड़ समाज माँ मांवली महासभा द्वारा...

श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहुंचे श्रद्धांलु…...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अयोध्या में विराजित प्रभु श्री रामलला के दर्शन कर वापस कवर्धा पहंुचे 71 श्रद्धालुओं का सीताराम संकीर्तन मंडली...

ट्रेंडिंग