छत्तीसगढ़ में 2 बजे तक 52.68% वोटिंग: रायपुर में 28.9% और दुर्ग में 45.39%… देखिये दुर्ग में कहां कितना प्रतिशत मतदान?

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव जारी है। वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो दोपहर 2 बजे तक छत्तीसगढ़ में 52.68% मतदान हुआ है। वहीं राजधानी रायपुर में 28.9% और दुर्ग में 45.39% वोटिंग हुए है। धमतरी से पोलिंग बूथ में एक मतदाता की मौत की खबर आ रही है। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक आने की आशंका है। वहीं सूरजपुर और रायगढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का आरोप लगाया है।