मुख्यमंत्री बघेल ने की कई अहम घोषणाएं: 50 बिस्तरों का होगा धमधा अस्पताल… PSC, सेना आदि भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को कोचिंग की सुविधा होगी… एक करोड़ की लागत से स्टेडियम भी बनेगा

दुर्ग। दो दिवसीय दुर्ग प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल आज धमधा पहुंचे। सीएम बघेल ने यहां बने विशाल सब्जी मंडी का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान सीएम बघेल ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमधा अस्पताल को 50 बिस्तर के अस्पताल में अपग्रेड करने की घोषणा की है। इस माके पर उन्होंने युआवों के लिए पीएससी, सेना व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।

बता दे की मुख्यमंत्री भूपेश बघले ने आज धमधा में सर्वसुविधायुक्त सब्जी व फलमंडी का लोकार्पण किया। यह सब्जी व फल मंडी 11 करोड़ की लागत से बनी है। इस मंडी के बनने से यहां आसपास के हजारों किसानों को दुर्ग, भिलाई व रायपुर के मंडियों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसान अपनी फल सब्जियां यहीं पर बेच सकेंगे। इससे इनका ट्रांसपोर्टेशन घटेगा।

सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान धमधा में एक करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। जहां खेलों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा धमधा महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा जहां कॉलेज की अन्य गतिविधियों का संचालन होगा। इसी प्रकार धमधा के बंधुआ तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ की घोषणा भी सीएम बघेल ने की।

Exit mobile version