रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बड़ी बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है की प्रदेश बीजेपी और सरकार में कुछ बड़ा होने वाला है। विधायक दल की बैठक 9 जनवरी को बुलाई गई है। यह बैठक बीजेपी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। इसमें सभी विधायकों को अनिवार्य रुप से आने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने 9 जनवरी को सभी विधायकों की बैठक बुलायी है। ये बैठक 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। माना जा रहा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी विधायकों से अपडेट मुख्यमंत्री लेंगे। उसके बाद चुनाव की तारीखों पर निर्णय लिया जायेगा।