भिलाई में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़: MP से आए थे बच्चा चोरी करने…खुर्सीपार इलाके से 5 लोग गिरफ्तार

भिलाई। बच्चा चोरी कर फरार होने वाले पांच अंतराजयी गिरोह के लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोहल्ले वालों की सतर्कता के चलते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। खुर्सीपार टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को खुर्सीपार जोन 2 निवासी कृष्णा सोनी ने शिकायत किया है कि शाम को एक बच्ची को लेकर बच्चे भागने की फिराक में थे। शोर मचाने पर आसपास के लोग घर के बाहर निकल आए और चार महिलाओं को पकड कर रखा था। लोगों ने डायल 112 को सूचना देने के बाद महिलाओं को उसके हवाले किया। पुलिस ने ग्राम घनपुरी वार्ड 22 जिला शहडोल मध्यप्रदेश निवासी सुनीता पति बसंत सिंह 35 वर्ष , कलावति गोड पति गजाधर गोड 58 वर्ष, धारा बाई पति अजय गोड 28 वर्ष, रूपा बाई पति कौशल 26 वर्ष, बसंत गौड को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में बताया कि बच्चा को चोरी कर शहडोल लेकर जाना चाहते थे। पुलिस ने महिलाओं से ही बसंत गौड को फोन करवाया और उसे बाबा बालकनाथ मंदिर के पास बुलाया। बसंत गौड बच्चों को लेकर पहुंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर बच्चों को सकुशल बचाया और बसंत गौड को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version