माइलस्टोन एकेडमी भिलाई के एनुअल फंक्शन में बच्चों ने मचाया धूम: रंगारंग कार्यक्रम के साथ जीता सभी का दिल, IIT भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश थे चीफ गेस्ट; देखिये VIDEO

भिलाई। माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम जूनियर विंग कोहका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.आई.टी. भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन के द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी। वार्षिक उत्सव का विषय बहुत ही जोशपूर्ण एवं प्रेरणादाई था। जिसने हम सभी को चंद्रयान की यात्रा को जीने, देखने और महसूस करने का अवसर प्रदान किया।

VIDEO में देखिये झलकियां :-

वार्षिक उत्सव के जरिए पूरे माइलस्टोन परिवार ने पूरे चंद्रयान टीम का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ उन्हें शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में भाग लेना और उसे पूरी लगन के साथ पूरा करना यह कार्य विद्यार्थियों एवं पूरे माइलस्टोन परिवार के द्वारा बड़े ही जोश के साथ किया गया। जहां एक ओर वार्षिक उत्सव की पटकथा, गाने, नृत्य, प्राॅप पर ध्यान दिया गया वही दूसरी ओर वेशभूषा पर भी काफी कार्य किया गया।

विद्यार्थियों की लगन अपने नृत्य प्रदर्शन को सबसे बेहतर करने की ललक और मिलकर पूरे वार्षिक उत्सव को सफल बनाने का प्रयास काफी सराहनीय था। वार्षिक उत्सव के आयोजन के दिन बच्चों की रंग -बिरंगी वेशभूषा, मंच पर की गई लाइटिंग, साज -सज्जा दिल को लुभा लेने वाली थी। विद्यार्थियों का बड़े ही समायोजित तरीके से अपने-अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देना प्रशंसनीय था।

दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक जो अपने-अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे थे, उनके उत्साह का तो क्या कहना इतना जोश कार्यक्रम को देखकर उसे महसूस करके उनके आँखों की खुशी बच्चों की मेहनत को साफ स्पष्ट कर रही थी। कार्यक्रम की सफलता पर शाला की डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला एवं एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों के साथ उनके पालकों एवं पूरे माइलस्टोन परिवार को शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version