सायकल पाकर बच्चों के खिले चेहरे: लखोली स्कूल में 26 बच्चों को सायकल वितरित, वार्ड पार्षद दुलारी व अतिथियों के हाथों सायकल वितरण…

भिलाई। राजनांदगांव के बैगापारा लखोली वार्ड क्र. 33 के हायर सेकंडरी स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत 26 बच्चों को सायकल वितरण किया गया। वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशन खंडेलवाल व विशेष अतिथि उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व युवा नेता आसिफ अली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद दुलारी साहू ने की।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन खंडेलवाल ने स्कूल के विकास पर विस्तार चर्चा की और नए सत्र में शाला को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की बात कही है। उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कांग्रेस के युवा नेता आसिफ अली ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब लोग को शासन की योजना के तहत सायकल मिली है। अब अच्छे नम्बर से पास होकर स्कूल, शहर व अपने माता- पिता और गुरुओं का सम्मान बढ़ाए।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमित जंघेल ने हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का प्रस्ताव शासन को भेजकर भवन की स्वीकृति कराने और बच्चों को लाभ दिलाने की बात कही है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वंदना झा, शैलेंद्र रूसिया, सीके प्रजापति, आशा शाह, रेनुका ठाकुर, सविता पडौती, दीपाजी, चारकधारी व बाजपेयी उपस्थित थे। स्कूल के व्याख्याता रूसिया ने बताया कि पिछले सत्र में 27 और इस सत्र में 26 बच्चो को सायकल वितरण कर योजना का लाभ दिलाया गया। इससे बच्चों में खुशी का माहौल है।

Exit mobile version