दुर्ग में चॉकलेट चोर गिरफ्तार: रिसाली के रहने वाले दो लड़कों ने किराना दुकान से चोरी की…महंगे सिगरेट और डेयरी मिल्क के चॉकलेट पार

भिलाई। भिलाई में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने धारा 457,380 के तहत कार्रवाई की गई है। उतई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के पास गोंडपेण्ड्री निवासी अशोक कुमार वर्मा ने शिकायत किया था कि उनके किराना व जनरल स्टोर्स दुकान में अज्ञात चोर ने 45 हजार नगदी और 5000 का सिक्का, महंगे सिगरेट पैकेट, डेयरी मिल्क चाकलेट के पैकेट पार किया।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना पर नेवई बस्ती रमेश यादव उर्फ पिन्टू 22 वर्ष और पानी टंकी नेवई सतीश कुमार साहू 19 वर्ष को संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो ने नगदी समेत 54 हज़ार का सामान पार किया था। उक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोनिका पाण्डेय, सउनि चन्द्रशेखर सोनी, आर राजकुमार चन्द्रा, महेश देवांगन, सुरेन्द्र सिंह चौहान, आकाश तिवारी, अहम योगदान रहा है।

Exit mobile version