हादसे में CISF जवान की मौत: सेंट्रल एवेन्यू में लगे पेड़ से टकरा गई मोपेड, फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा देने आया था भिलाई

भिलाई। एक्टिवा सवार सीआईएसएफ जवान की वाहन पेड से टकरा जाने से मौके पर ही मौत गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि वार्ड 50 सेक्टर 2 सड़क 14 निवासी राजदीप सिंह हरियाणा में सीआईएसएफ में फायरमेन के पद पर कार्यरत था। इसके पूर्व हैदराबाद में पदस्थ था। जवान राजदीप सिंह हाल ही में भिलाई आया था। फूड इंस्पेक्टर की परीक्षा थी उसे दिलाने के लिए आया हुआ था। मंगलवार की देर रात अपनी एक्टिवा से अपने घर जा रहा था।

इस दौरान उनका एक्टिवा तेज रफ्तार में थी अचानक अनियंत्रित हो गई और सिविक सेंटर चौक पुलिस पेट्रोल पंप के सामने लगे पेड में जा भिड गई। घटना में जवान राजदीप सिंह की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुची और उपचार के लिए उसे सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राजदीप परिवार की दो बहनों में एक स्वयं भाई था, हाल ही में माह दिसंबर में अपनी बहन की शादी कर काम पर लौटा था। बताया जा रहा है कि राजदीप सिंह काफी मेहनत कर सीआईएसएफ में उसकी नौकरी लगी थी। राजदीप की मौत के खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का विवाह नहीं हुआ था।

Exit mobile version