भोले बाबा की बारात से पहले आज खुर्सीपार में भव्य संगीत-समारोह: भोले बाबा और मां पार्वती की झांकी की होगी झांकी…दिल्ली से आ रहे सिंगर के गानों में झूमेंगे श्रद्धालु

भिलाई। भिलाई शहर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भोले बाबा की बारात से पहले आज संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम 7 बजे से संगीत संध्या का आयोजन न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में होगा। जहां दिल्ली के भजन सम्राट अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के संरक्षक रतनलाल अग्रवाल ने बताया कि, पिछले वर्ष की तरह इस साल भी संगीत संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें भोले बाबा और मां पार्वती की झांकी होगी। इस समारोह में दुर्ग और रायपुर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक और राजनेता शिरकत करेंगे। यह आयोजन का 14वां वर्ष है। हर वर्ष भोले बाबा की बारात से पहले संगीत संध्या का आयोजन किया जाता है। भोले बाबा और मां पार्वती के रूप में लीला करेंगे। फूलों की होली खेली जाएगी। इसके अलावा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

संरक्षक अग्रवाल ने बताया कि, आयोजन में लाइटिंग के साथ झांकी की प्रस्तुति होगी। आयोजन में हजारों की संख्या में लोग आज उपस्थित होंगे।

सभी वर्गों के लोगों को किया जा रहा आमंत्रित
आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, शासन-प्रशासन, डॉक्टर, वकील, पुलिस, व्यापारी, महिला समेत सभी वर्गों के लोग इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें कार्ड का इंतजार था।

हर बार भिलाई के सभी वर्गों को आमंत्रण दिया जाता है। सभी ने आश्वास्त किया है कि वे 1 मार्च को भिलाई में निकलने वाले भोले बाबा की बारात में शामिल होंगे। आज कपड़ा, अनाज, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य क्षेत्र के व्यापारियों को आमंत्रण दिया गया है।

नारी शक्ति ने संभाला है मोर्चा
महिला विंग की अध्यक्ष मंजू मिश्रा ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पुष्पा सिंह,, सुनीता देवी, रजविंदर कौर, तारिणी शर्मा, बिलोतिन जैसवाल, हेमलता बिसाई, सरस्वती यादव, लक्ष्मी चौहान, शोभा सरोज, सुशीला देवी, बेबी शर्मा, पुष्पा यादव, प्रीती शर्मा, किरण लहरे, पुष्पा रावत, अनीता यादव, साधना चतुर्वेदी, चंदा तिवारी, अनीता रावत, ममता राठी, सुलोचना अग्रवाल, विद्या सिंह, अर्चना गोस्वामी, आनंदी वर्मा, अपर्णा दत्त, त्रिलोकी वर्मा, मनाली दत्ता, श्यामला यादव, उजाला नन्द, मंजू वर्मा, मधू कुमारी, सीमा प्रधान, राधा देवी समेत अन्य आमंत्रण कार्ड देने के लिए घर-घर जा रही हैं।

Exit mobile version