रायपुर में यहां अवयवस्था से परेशान हो कर नागरिकों ने किया चक्काजाम का ऐलान… सब्जी मंडी के पास गंदगी और ट्रैफिक व्यवस्था से त्रस्त है रहवासी

रायपुर। देवपुरी के वर्धमान नगर विकास समिति ने अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या को लेकर 06 अक्टूबर को सब्जी मंडी के निकट बड़े पैमाने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। समिति का कहना है कि जिला प्रशासन ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया है, जिससे क्षेत्र में समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। समिति ने बताया कि उन्होंने बार-बार जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया, लेकिन उनकी आवाज़ अनसुनी की जा रही है। जोन कमिश्नर, नगर निगम रायपुर द्वारा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

वर्धमान नगर विकास समिति के अध्यक्ष विवेकानन्द भट्टाचार्य ने कहा कि, 02 सितंबर को किए गए संकेतात्मक विरोध के बाद नगर निगम ने कुछ कदम उठाए, लेकिन पुलिस विभाग के सहयोग की कमी के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई। ट्रैफिक विभाग को दिए गए आवेदन का भी कोई असर नहीं हुआ है, और समस्या हर दिन गंभीर होती जा रही है।

समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस संघर्ष में उनके साथ आएं और प्रशासन पर दबाव डालें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो चक्काजाम के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। समिति ने सभी से एकजुट होकर अपनी आवाज़ उठाने का आग्रह किया है, ताकि अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Exit mobile version